Smartphone Tips And Tricks: स्टोरेज के भरने से फोन परेशान करने लगता है. हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करने के बाद आपका स्मार्टफोन बिल्कुल परेशान नहीं करेगा और फोन मक्खन की तरह चलेगा.
अटैच फाइल
- ईमेल के साथ अटैच फाइल को डाउनलोड करने पर वे फोन में ही सेव हो जाती हैं.
- ये फाइलें भी हमारे फोन में काफी स्पेस घेरती हैं.
- गैर-जरूरी अटैच फाइल को डिलीट कर देना चाहिए.
कैशे क्लियर करें:
WhatsApp ऐसे खाता है फोन की स्टोरेज
WhatsApp एक-दूसरे से जुड़े रहने का सबसे बेहतरीन माध्यम है. वॉट्सएप से वीडियो और फोटो शेयर की जा सकती हैं. रिसीव होते ही फोटो और वीडियो गैलरी में सेव हो जाती है और धीरे-धीरे स्टोरेज भर जाता है. आप वॉट्सएप पर सेटिंग्स में जाकर मीडिया विजेबिलिटी ऑप्शन को बंद कर दें. इससे फोटो और वीडियो फोन में सेव नहीं होंगे.
जिनकी जरूरत नहीं उन Apps को करें अनइंस्टॉल
स्मार्टफोन में कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल न के बराबर किया जाता है. यह आपके फोन के स्टोरेज को खा रहे होते हैं. स्टोरेज को कम करना चाहते हैं, तो इन ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. जरूरत पड़ने पर आप इन ऐप्स को बाद में भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
स्मार्टफोन से अनयूज्ड ऐप्स को कैसे हटाएं:
1. अपने डिवाइस पर प्ले स्टोर खोलें।
2. अब ऊपरी बाएं कोने से मेनू खोलें और ‘My apps and games’ पर जाएं।
3. टॉप मेनू लाइन से ‘Installed’ पर टैप करें।
4. यहां टॉप लाइन पर, राइट साइड पर On this device देखें, जो आपको लिस्ट को फ़िल्टर करने का ऑप्शन देता है।
5. यहां ‘Last Used’ चुनें।