Fri. Nov 15th, 2024

अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं। साथ ही स्टोरेज फुल होने की समस्या से छुटकारा चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके Google Drive में फाइल अपलोड कर सकते हैं।

गूगल आपको Google Drive में सिर्फ 15GB फ्री स्पेस देता है. इस 15GB की लिमिट में आपका Gmail अकाउंट (मैसेज और अटैचमेंट) और Google Photos भी शामिल हैं. ऐसे में गूगल ड्राइव की स्टोरेज बेहद कम समय में ही फुल हो जाती है. अगर स्टोरेज फुल हो जाती है, तो आपको प्रीमियम प्लान लेना होगा या फिर स्टोरेज को खाली करना पड़ेगा. अगर आप पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो गूगल ड्राइव स्टोरेज को खाली करने लिए यह तरीका आजमा सकते हैं. हालांकि कुछ आसान से तरीकों के जरिए आप गूगल ड्राइव को क्लीन करके फिर से जगह बना सकते हैं. यहां हम आपको Google ड्राइव खाली करने के स्टेप्स बता रहे हैं.
Google Drive पर न सिर्फ डेटा अपलोड कर सकते हैं बल्कि उसे वहां देख भी सकते हैं, शेयर भी कर सकते हैं और एडिट भी कर सकते हैं। फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल के साथ-साथ गूगल ड्राइव पर डॉक्यूमेंट फाइल भी अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में Google Drive App इंस्टॉल होनी चाहिए और उस पर आपके इस जीमेल अकाउंट ले लॉग इन होना चाहिए, जिस पर आप अपना डेटा सुरक्षित रखना चाहते हैं। साथ ही आप एक फाइल की जगह एक साथ कई सारी चीजों का पूरा फोल्डर भी गूगल ड्राइव पर अपलोड कर सकते हैं।

Google Drive पर कैसे अपलोड करें फाइल?

  • सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की Google Drive पर जाएं और फिर राइट बॉटम में बने हुए Files के फोल्ड आइकन पर टैप करें।
  • यहां आपको Google Drive में मौजूद सभी फाइल्स दिखाई देंगी।
  • हर फाइल के साथ तीन डॉट बने होंगे। आप जिन्हें भी रिमूव करना चाहते हैं उनके थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें।
  • फिर आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे। इन्हें स्क्रॉल डाउन करें और Remove के बटन पर टैप कर दें।
  • इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपसे Cancel या Move To Trash का विकल्प होगा। यहां आपको Move To Trash पर टैप करना होगा।
  • ऐसा करने से यह फाइल Google Drive के Trash में चली जाएगी।
  • आप Trash से भी फाइल को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको Google Drive ऐप में जाना होगा। फिर मेन्यू पर जाना होगा। यह थ्री-लाइन मेन्यू है जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया होगा।
  • इसके बाद Trash पर टैप करें। फिर यहां जो भी डिलीट की गईं फाइल्स होंगी वहां दिख जाएंगी। फिर इन फाइल्स के तीन डॉट मेन्यू पर जाना होगा।
  • इसके बाद Delete Forever पर टैप करना होगा। ऐसा करने से फाइल Google Drive से परमानेंटली डिलीट हो जाएगी।

 

By aqadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *