Fri. Nov 15th, 2024

Smartphone Tips And Tricks: स्टोरेज के भरने से फोन परेशान करने लगता है. हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करने के बाद आपका स्मार्टफोन बिल्कुल परेशान नहीं करेगा और फोन मक्खन की तरह चलेगा.

स्टोरेज की कमी को स्थाई रूप से दूर करना है तो आपको अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करके कई फाइल को हटाना पड़ेगा। लेकिन आपको तुरंत ही अपने फोन की स्टोरेज को ठीक करना है तो इन उपायों को इस्तेमाल में लाएं। फोन की स्टोरेज बढ़ाने से पहले यह जान लेना ज़रूरी है कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं जो फोन की स्टोरेज की सबसे ज्यादा खपत कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
ज्यादा स्पेस वाले एप्स हटाएं: 

अटैच फाइल

  • ईमेल के साथ अटैच फाइल को डाउनलोड करने पर वे फोन में ही सेव हो जाती हैं.
  • ये फाइलें भी हमारे फोन में काफी स्पेस घेरती हैं.
  • गैर-जरूरी अटैच फाइल को डिलीट कर देना चाहिए.

कैशे क्लियर करें:

फोन में कैशे फाइल्स सबसे ज्यादा जगह लेती हैं. ऐसे में फोन के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए इन टेंपरेरी डेटा को सेव कर सकते हैं. इसके लिए फोन की सेटिंग. में जाएं और फिर ऐप्स पर क्लिक कर किसी भी ऐप पर क्लिक करें और स्टोरेश ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद आपको यहां पर क्लियर कैशे का ऑप्शन मिलेगा

WhatsApp ऐसे खाता है फोन की स्टोरेज

WhatsApp एक-दूसरे से जुड़े रहने का सबसे बेहतरीन माध्यम है. वॉट्सएप से वीडियो और फोटो शेयर की जा सकती हैं. रिसीव होते ही फोटो और वीडियो गैलरी में सेव हो जाती है और धीरे-धीरे स्टोरेज भर जाता है. आप वॉट्सएप पर सेटिंग्स में जाकर मीडिया विजेबिलिटी ऑप्शन को बंद कर दें. इससे फोटो और वीडियो फोन में सेव नहीं होंगे.

जिनकी जरूरत नहीं उन Apps को करें अनइंस्टॉल

स्मार्टफोन में कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल न के बराबर किया जाता है. यह आपके फोन के स्टोरेज को खा रहे होते हैं. स्टोरेज को कम करना चाहते हैं, तो इन ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. जरूरत पड़ने पर आप इन ऐप्स को बाद में भी इंस्टॉल कर सकते हैं.

स्मार्टफोन से अनयूज्ड ऐप्स को कैसे हटाएं:
1. अपने डिवाइस पर प्ले स्टोर खोलें।
2. अब ऊपरी बाएं कोने से मेनू खोलें और ‘My apps and games’ पर जाएं।
3. टॉप मेनू लाइन से ‘Installed’ पर टैप करें।
4. यहां टॉप लाइन पर, राइट साइड पर On this device देखें, जो आपको लिस्ट को फ़िल्टर करने का ऑप्शन देता है।
5. यहां ‘Last Used’ चुनें।

By aqadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *