Muhavare in Hindi 40+ (मुहावरे, लोकाक्ति का अर्थ और वाक्य प्रयोग), मुहावरा और लोकाक्ति मे अंतर
साधारण भाषा मे मुहावरे ओर लोकाक्ति का अर्थ -संकेत प्राप्त होकर सुनने वाले को अच्छा लगे | यह बात कहने का प्रभावशाली ढंग है
मुहावरा : मुहावरा का शाब्दिक अर्थ होता है अभ्यास | हिंदी मे मुहावरा रुड होकर के भी लाक्छणिक अर्थ प्रतीत कराता है | वैसे मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है | संछेप मैं मुहावरे का अर्थ है – वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ का प्रतीत कराये मुहावरा कहलाता है | इसका नाम वाग्धारा भी है |
लोकाक्ति : लोकाक्ति शब्द का निर्माण दो शब्दोँ लोक +उक्ति से हुआ है जिसका अर्थ है किसी क्षेत्र विशेष की किसी अभूतपूर्व विशेषता की ओर संकेत करना | यह लोक अनुभव की प्रमाणिक शब्दावली है | इसके प्रयोग से कवि , साहित्यकार तथा समाज के लोग अपने कथन की सत्यता प्रमाणित करते हैं |
मुहावरा और लोकाक्ति मे अंतर: मुहावरा दो या चार शब्दोँ का समूह है | वहीँ लोकाक्ति एक एक पूरा वाकया है : मुहावरा एक लाक्षणिक अर्थ है | जबकि लोकाक्ति संपूर्ण अर्थ का आभाष करा देती है|
मुहावरे, लोकाक्ति का अर्थ और वाक्य प्रयोग
1. आंखों का तारा (Apple of one’s Eye) रमेश अपनी माँ की आँखों का तारा है !
2. आँख का कांटा (An eye-sore) जब से मास्टर जी ने मोहन की कक्षा में बेज्जती की है तब से वे मोहन की आँखों के कांटे बन
चुके है !
3. आँखों मे धूल झोकना (To throw the dust into one’s eyes) चोर पुलिस की आँखों में धूल झोंक कर भाग
गए !
4. आँखे चार होना (To be face to face) विशाल और शिवानी जब पहली बार मिले थे तब उनकी आँखे चार हो गयी थी !
5. आपे से बाहर होना (To be out of temper) धरने के दौरान भीड़ आपे से बाहर हो गयी थी !
6. कान भरना (To poison one’s ears) मंथरा ने राम के खिलाफ केकयी के कान भरे थे !
7. कान पर जू न रेंगना ( To turn a deaf ear) माँ की डाँट खाने के बाद भी गौरव के कानो पर जू तक न रेंगी !
8. किताब का कीड़ा होना (To be a bookworm) हमेशा किताबी कीड़ा नहीं बनना चहिए !
9. इधर उधर की हांकना (To beat about the bush) सोनम हमेशा इधर उधर की ही हाँकती रहती है !
10. एड़ी चोटी का दम लगाना (To strain every nerve) वंश ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए एड़ी छोटी का दम लगा दिया !
11. ख्याली पुलाव पकाना (To build a castle in the air) आयुष ने शगुन से कहा की ख्याली पुलाव पकाना बंद करो !
12. चार चांद लगाना (To guild a lily) मुस्कान ने महफ़िल में आकर चार चाँद लगा दिए !
13. चार दिन की चांदनी ( a nine days wonder ) शादी होने के बाद सबकी सिर्फ चार दिन चांदनी होती है !
14. आग में घी डालना (to add fuel to the fire) सागर हमेशा आग में घी डालने का काम करता है !
15. जले पर नमक छिड़कना (To add insult to injury) तुम उसके जले पर नमक क्यों छिड़क रहे हो !
16. उल्लू बनाना (To make a fool of Someone) मोहन ने उनका अच्छा उल्लू बनाया !
17. छाती चौड़ी होना (To be proud/to be inspired) निखिल की सरकारी नौकरी लगने की खबर सुनकर उसके माता पिता की छाती छोड़ी हो गयी !
18 . गुस्सा पीना (To control one’s anger) कभी कभी गुस्सा पी लेना चाहिए !
19. घी के दिये जलाना (To rejoice ) राजेश की घर वापसी की खबर सुनकर उसकी माँ ने घी के दिए जलाये !
19. घी के दिये जलाना (To rejoice ) राजेश की घर वापसी की खबर सुनकर उसकी माँ ने घी के दिए जलाये !
20. चेहरे पर हवाईयां उड़ना (To be terrified) आकाश के झूठ पकडे जाने पर उसके चेहरे की हवाईयां उड़ गयी !
21. जान में जान आना (To heave a sigh of relief) गौरव को पानी मिलने के बाद उसकी जान में जान आयी !
22. जेब गरम करना (To give/take bribe) आज के समय पर कोई भी सरकारी काम करना हो तो अफसरों की जेब गरम करनी पड़ती है !
23. झाँसे में आना (To be deceived ) जल्दी से किसी के झांसे में नहीं आना चाहिए !
24. तलवे चाटना (To flatter) अपना फायदा देखकर कुनाल सुरेश के तलवे चाटने को तैयार हो गया !
25. तारे गिनना (To be restless ) जब से गौतम का कारोबार ठप हुआ है वह तारते गिन रहा है !
26. दाँतो तले ऊँगली दबाना (To be surprised ) महाराणा प्रताब की युद्ध कला को देखकर सामने वाले दांतो तले उँगली दबाते थे ।
27. नौ दो ग्यारह होना (To flee away) पुलिस को अपने ओर आते देख, चोरों की एक टोली वहा से “नौ दो ग्यारह” हो गयी।
28. पेट मे चूहा कूदना (To be extremely hungry) भाई अब तो मेरे से काम नही होगा मेरे पेट मे चूहे कूद रहे है ।
29. पानी पानी होना (To be ashamed ) सच्चाई सामने आने के बाद अधिकारी के सामने पहुँचते ही राजू पानी पानी हो गया !
30.बाग बाग होना (To be overjoyed) जब बेटी अपने ससुराल से अपने पिता से मिलने के लिए आई तो माता पिता का दिल बाग बाग हो गया ।
31. मुँह तोड़ जवाब देना (To give a smashing reply) हमारे देश की सीमा पर लड़ने वाले वीर सैनिक दुश्मनों को मुँह तोड़ जवाब देना बखूबी जानते हैं।
32. मुँह लटकाना ( To pull a long face) महेशी की गलती पकडी जाने के कारण से उसकी मां ने उसे बहुत डांटा जिसके कारण से महेशी मुंह लटकाकर बैठ गई है ।
33. हाथ की सफाई (a sleight of the hand) मदारी ने कहा कि वह जो कुछ दिखा रहा है वह जादू नहीं हाथ की सफाई है |
34. हाथ मलना (to repent) जो लोग समय पर काम नही करते वो समय निकल जाने पर हाथ मलते रह जाते है ।
35. हाथ पैर मारना (To make efforts) मैने तो इस काम मे बहुत हाथ पाँव मार लिया पर फिर भी यह नही हो रहा है ।
36. हाँ में हाँ मिलना (To ditto) आज के समय मे वही आगे बढ सकता है जो लोगो की हां मे हां मिलाता हो ।
37. सिर पीटना ( to lament ) चोर उस बेचारे की पाई-पाई ले गये। सिर पीटता रह गया वह।
38. सिर फिरना (To turn crazy) इसका तो सिर फिर गया पर तु तो समझदार था वहां से भाग कर आ जाता ।
39. जैसे को तैसा (Tit for Tat) डाकु के घर मे ही डाका पडना जैसे को तैसा ही कहा जाता है ।
40. टेढ़ी खीर ( a hard nut to crack ) महेश के लिए कोई भी काम टेढी खीर नही है ।
41. खुशी से फुले न समाना ( To be beside oneself with joy) रामलाल के बेटे की नोकरी क्या लग गई रामलाल तो फूला न समा रहा था ।
42. बाल बाल बचना (To have hairbreadth scape) वाहन के टकराने के कारण भी श्याम बाल बाल बच गया ।
43. मुँह से लार टपकना (the mouth waters) जैसे ही महेश के सामने मिठाईयो से भरा कटोरा लाकर रखा तो महेश की लार टपकने लगी ।
44. मुँह चुराना ( To fight sigh of) इस तरह से मुंह चुराकर कब तक अपनो से दूर रहोगे अपनी गलती मान कर घर चलो ।
45. दाल में काला ( Something fishy) जिस तरह से सेठ को पुलिस ने अकेले मे बुलाया तो लगता है की दाल मे काला है ।
46. दिन दुगुनी रात चौगनी ( by leaps and bounds ) यह तो दिनेश की मेहनत का ही प्रतिफल है कि उसकी कंपनी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है।
47. रँगे हाथो पकड़ना (To catch red-handed ) रेलवे अधिकारीयो ने दुर्गाराम को रेलवे का समान बेचते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया ।
48. अंगूठा दिखाना (To deceive) जिस पर मै सबसे ज्यादा भरोसा करता था मुसीबत मे उसी मित्र ने मुझे अंगुठा दिखा दिया |